scorecardresearch

Cyber Fraud: जालसाजों ने कमाई का प्रलोभन देकर की करोड़ों की ठगी, तरीका जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आज की खबर साइबर ठगी के एक हैरतअंगेज तरीके से जुड़ी है. अभी तक घर बैठे नौकरी करने और लाखों कमाने का झांसा दिया जाता रहा है. लेकिन बिहार के नवादा में ठगों के एक गैंग ने नया तरीका इजाद किया. उन्होनें संतान चाहने वाली महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का झांसा दिया और इसके बदले लाखों रुपए कमाने का प्रलोभन दिया. सब कुछ ऐसे प्लान किया कि भोले भाले लोग इस ट्रैप में फंस जाएं. बताया जा रहा है कि जो लोग झांसे में आ गए, उनको करोड़ो का चूना लगाया गया. साइबर ठगी की ये वारदात चौकाने वाली है.

Today's news is related to a surprising method of cyber fraud. Till now the promise of working from home and earning lakhs has been given. But a gang of thugs in Nawada, Bihar invented a new method. They lured women who wanted to have children by luring them with the promise of getting them pregnant and in return luring them to earn lakhs of rupees.