scorecardresearch

मेरा निर्वाचन सबूत कि भारत में गरीब सपने देख भी सकता और पूरे भी कर सकता है- Droupadi Murmu

देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई. इसी के साथ द्रौपदी मुर्मू देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बन गई हैं. उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि वह देश की पहली राष्ट्रपति हैं जिनका जन्म आजाद भारत में हुआ है. उन्होंने कहा- मेरा निर्वाचन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब सपने देख भी सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है. देखें द्रौपदी मुर्मू का पूरा भाषण.

Droupadi Murmu took oath as India's 15th President on Monday. Chief Justice of India (CJI) NV Ramana administered the oath of the office of the President to her. See what all Droupadi Murmu said in her first address as President of India.