वाराणसी में G-20 के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स का सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है. विदेशमंत्री एस जयशंकर खुद मेहमानों की आगवानी कर रहे हैं. मीटिंग कल से शुरु हुई थी और 13 जून तक डेलीगेट्स की यहां मीटिंग होगी. मीटिंग की अध्यक्षता खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर कर रहे हैं. विदेशी मेहमानों के लिए काशी भी सजी संवरी नजर आ रही हैं. काशी को बेहद ही भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है. बनारस के घाटों की रौनक तो देखते ही बन रही है. मेहमान भी काशी के सौंदर्य को देखकर अभिभूत हैं. डेलीगेट्स ने गंगा में क्रूज की सवारी के साथ-साथ मशहूर गंगा आरती का भी आनंद लिया.
The conference of development ministers of G-20 has started in Varanasi. Foreign Minister S Jaishankar himself is receiving the guests. Watch this special report.