महाराष्ट्र समेत पूरे देश में बप्पा की भक्ति का वैभव दिखाई दे रहा है. अद्भुत अनूठे पंडालों में विनायक के दिव्य और भव्य दर्शन करने बड़ी तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं. सूरत के पंडाल में 11D इफेक्ट वाले बप्पा का तो क्या कहना. यहां श्रद्धालुओं के लिए 12 ज्योर्तिलिंगों के दर्शन की व्यवस्था की गई है. साथ ही मैसूर पैलेस के अंदाज़ में बना पंडाल भी बप्पा के भक्तों को खूब भा रहा है.
Bappa having 11D effect in the pandal of Surat. Here arrangements have been made for the devotees to have darshan of 12 Jyotirlingas. Besides, the pandal made in the style of Mysore Palace is also being liked very much by the devotees of Bappa.