scorecardresearch

जयपुर में गणोत्सव की धूम, मोती डूंगरी मंदिर में सजी मोदकों की झांकी

पूरे देश में गणोत्सव की शुरुआत हो गई है. राजस्थान में जयपुर के सबसे चर्चित मोती डूंगरी मंदिर में मोदक की झांकी सजाई गई है. इस मोदक की खासियत है कि इसमें हर आकार के मोदक बनाए गए हैं. गणेशोत्सव की शुरुआत के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. गणेशोत्सव को देखते हुए अगले 9 दिन यहां अच्छी खासी भीड़ नजर आने वाली है.

A large number and different sizes of Modak have been prepared in Jaipur's Moti Dungri Temple on the occasion of Ganesh Chaturthi.