मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में विघ्नहर्ता भगवान गणेश के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सामान्य दिनों में जहां 50,000 से अधिक भक्त दर्शन के लिए आते हैं, वहीं गणेशोत्सव के दौरान यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. भक्तों की सुरक्षा और सुचारु दर्शन के लिए मुंबई पुलिस, बृहन्मुंबई महानगर पालिका और सेवाकर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक गणेशोत्सव को राज्योत्सव का दर्जा दिया है और इसके सभी खर्चों को वहन करने का भी ऐलान किया है, जिससे भक्तों में उत्साह है. मंदिर ट्रस्ट प्रशासन का कहना है कि "भक्त श्रद्धालुओं को सुचारु रूप से व्यवस्था दी जाए, इसके लिए महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांगों, सीनियर सिटीजन, मरीजों और नवजात शिशु वाली माताओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई जाएंगी. पानी, एंबुलेंस और डॉक्टर की भी व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट की तरफ से की गई है." मंदिर को फूलों, रोशनी और रंगोली से सजाया जाएगा, साथ ही विशेष आरती और पूजा का आयोजन होगा.