scorecardresearch

Dagdusheth Temple: दगडूशेठ मंदिर में गणेशोत्सव की रौनक... 35 हजार महिलाओं ने अथर्वशीर्ष पाठ के साथ बप्पा को किया नमन

देश के विभिन्न हिस्सों में गणपति उत्सव की धूम है. पुणे के दगडूशेठ गणपति मंदिर में महिलाओं ने विशेष रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ किया. बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर मंदिर पहुंचीं. उन्होंने जमीन पर बैठकर एक साथ भगवान गणेश की स्तुति की, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. एक महिला ने बताया कि उन्हें यहाँ आकर बहुत गर्व महसूस होता है कि इतनी महिलाएं एक साथ आती हैं. एक अन्य महिला ने कहा कि उन्हें यहाँ आकर सुकून मिला और बहुत अच्छा लगा, यहाँ एक अलग ही उमंग और ऊर्जा मिलती है. यह परंपरा 40-42 साल से चली आ रही है और हर साल इसमें शामिल होने वालों की संख्या हजारों में बढ़ती जा रही है. यह उत्सव हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है.