scorecardresearch

अस्तित्व खोज रही है कुतुबमीनार प्रांगण में मौजूद गणेश प्रतिमा, राष्ट्रीय संग्रहालय में मिल सकती है जगह

कहते है इतिहास की कहानियां ही वर्तमान में इतिहास को समझने की परख देती है कुतुबमीनार के प्रांगण में रखी भगवान गणेश की प्रतिमा को सही स्थान मिले इसको लेकर नेशनल मोन्यूमेंट ऑथोरिटी यानि एनएमए ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI को पत्र लिखा था, अब ऐसे में करीब 1200 साल पुरानी इस मूर्ति को रखने के नए स्थान पर विचार जारी है इसमे राष्ट्रीय संग्रहालय में भी जगह देने पर विचार किया जा रहा है.

The National Monument Authority (NMA) wrote a letter to the Archaeological Survey of India (ASI) about the right place for the statue of Lord Ganesha kept in the courtyard of Qutub Minar. The idea of a new place to keep this year-old idol is going on, in which it is being considered to give it a place in the National Museum.