scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: देशभर में इको-फ्रेंडली बप्पा की धूम, 27 अगस्त से उत्सव होगा शुरू...देखिए पूरी रिपोर्ट

गणेश उत्सव की तैयारियां देशभर में तेज हो गई हैं. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और 10 दिनों तक यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार बाजार में इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की मांग सबसे अधिक है. महाराष्ट्र के अकोला में, एक व्यक्ति पिछले 10 सालों से लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से गणपति प्रतिमाएं बना रही हैं. उन्होंने अब तक 1000 से अधिक मूर्तियां तैयार की हैं. वे गणपति प्रतिमाओं के साथ 30,000 से अधिक पौधों और फूलों के बीज मुफ्त में बांट रही हैं. वे घर में ही गमले में बप्पा का विसर्जन करती हैं और उसी मिट्टी में फूल पौधों के बीज बोकर हरियाली उगाती हैं.