scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: गणेशोत्सव को लेकर मुंबई में उत्साह का माहौल, घर-घर बप्पा का हो रहा भव्य स्वागत..देखें रिपोर्ट

गणेशोत्सव को लेकर मुंबई में उत्साह का माहौल है. बुधवार से शुरू हो रहे गणपति उत्सव के लिए शहर पूरी तरह तैयार है. मुंबई की गलियों और बाजारों में गणेश उत्सव की रौनक है. भक्त अपने घरों में गणपति को विराजमान करने के लिए उत्सुक हैं. लालबाग के राजा का पहला लुक सामने आने के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है. मुंबई पुलिस ने इस महाउत्सव के लिए कमर कस ली है. सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. लालबाग के राजा के पंडाल और आसपास 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पूरे मुंबई में गणेश उत्सव के लिए करीब 18,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी अलग-अलग पंडालों के पास तैनात रहेंगे. इसके अलावा 11,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.