गणेश उत्सव के दौरान देश भर में गजानन विराजमान हैं. घरों और पंडालों में भक्त पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर रहे हैं. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में भक्तों की आस्था उमड़ रही है. लालबाग के राजा को मन्नत पूरी करने वाला माना जाता है. केवल मुंबई ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों से भी भक्त यहां आकर बाप्पा का आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान भक्त अपनी हैसियत के मुताबिक बड़ी मात्रा में दान चढ़ाते हैं. गणपति को चढ़ावे की गिनती जारी है. पिछले साल पहले दिन 48 लाख का चढ़ावा चढ़ा था. उम्मीद है कि इस बार चढ़ावे का ये रिकॉर्ड भी टूट जाएगा. दान की गई चीजों में भारतीय मुद्रा के साथ डॉलर, यूरो और सोने-चांदी की ज्वेलरी भी शामिल है. बॉलीवुड सितारे भी बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. भूमि पेडनेकर ने नाचते गाते हुए बप्पा का स्वागत किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर भी लालबाग के राजा के दरबार में नजर आए.