scorecardresearch

Ganesh Utsav Celebrations: गणेश उत्सव की धूम..लालबागचा राजा से केदारनाथ तक, देश में बप्पा का भव्य स्वागत

गणेश उत्सव का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्तजन अपने घरों और मंदिरों में भगवान गजानन की पूजा अर्चना कर रहे हैं. गणेशोत्सव के दूसरे दिन भी पंडालों में "गणपति बप्पा मोर्या मंगल मूर्ति मोर्या" के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में गणेशोत्सव की भव्यता देखने दुनिया भर से भक्त पहुँच रहे हैं. लालबागचा राजा के दरबार में भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगी है. भगवान गजानन को जीवन में समृद्धि लाने वाले और बाधाओं को दूर करने वाले माना जाता है. भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए खास भोग भी चढ़ा रहे हैं। मुंबई के लालबागचा राजा के साथ ही केदारनाथ से लेकर केरल तक गणपति की धूम है.