गणेश उत्सव की रौनक पूरे देश में छाई हुई है, खासकर मुंबई में यह महोत्सव एक अलग ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. देश के कोने-कोने से लोग मुंबई में गणपति महोत्सव के रंग देखने आ रहे हैं. लालबाग के राजा के दरबार में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु बाप्पा का आशीर्वाद लेने पहुँच रहे हैं. गणेश चतुर्थी के दिन से लेकर छठे दिन तक लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस पर्व में आम और खास, हर कोई शामिल हो रहा है.