scorecardresearch

Ganpati Utsav: झांसी में गणपति की शाही विदाई... 7 दिन की पूजा के बाद रॉल्स रॉयस कार में निकले बाप्पा

देशभर में गणेश उत्सव की धूम है, जहां शहर-शहर गणपति के पंडालों की भव्यता देखते ही बन रही है. झांसी में सात दिन की पूजा के बाद बप्पा को रॉल्स रॉयस कार में शाही विदाई दी गई. वहीं सूरत में थाईलैंड के कैंडी पार्क की थीम पर तैयार किए गए पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.