scorecardresearch

Ganesh Utsav: मुंबई में गणेश उत्सव की धूम... जीएसबी सेवा मंडल ने ₹475 करोड़ के बीमा के साथ की भव्य तैयारियां

पूरे देश में गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. 27 अगस्त को भगवान गणेश के जन्मोत्सव दर्शन होंगे. महोत्सव का समापन 28 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा से होगा. वहीं, मुंबई में गणेश उत्सव को लेकर रिकॉर्ड बीमा करवाया गया है. शहर के जी एस बी सेवा मंडल ने करीब ₹247,50,00,000 का बीमा करवाया है.