देश भर में गणेश उत्सव की धूम है. मुंबई, जयपुर और कोलकाता में बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. घंटों कतार में खड़े रहने के बाद भक्त बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकार भी आशीर्वाद लेने पहुंचे. 24 घंटे बाद दानपेटी खोली गई, जिसमें सोने और चांदी सहित कई चीजें समर्पित की गईं. जयपुर के प्राचीन मोती डूंगरी मंदिर में 14 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए हैं. मंदिर में पहली बार एआई कैमरों का उपयोग भक्तों की गणना के लिए किया जा रहा है. सुरक्षा के लिए 72 क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए गए हैं. बप्पा ने गणेश चतुर्थी पर 31 घंटे तक लगातार दर्शन दिए. 28 अगस्त को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 80 से 90 समाज शामिल होंगे. कोलकाता के 51 पल्ली में गणेश पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां की गणेश पूजा का महत्व नारायण सेवा है, जहां हजारों लोगों को भोजन परोसा जाता है.