scorecardresearch

Ganesh Utsav 2025: लालबाग के राजा की पहली झलक, भक्तों का उत्साह चरम पर!

गणेश उत्सव दो दिन बाद शुरू होगा, लेकिन गुड न्यूज टुडे पर लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. यह प्रतिमा करोड़ों भक्तों की आस्था का प्रतीक है. रिद्धि सिद्धि के दाता श्रीगणेश के दर्शन के लिए हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहाँ आते हैं. लालबाग के राजा की झलक में हाथ में चक्र, सिर पर मुकुट और पर्पल कलर के मलमली वस्त्र धारण किए हुए हैं. तीन रंगों में बनाई गई माला भी है. हर साल गणेशोत्सव की शुरुआत लाल बागचा राजा की पहली झलक से होती है, जिसे शिविरम भी कहा जाता है. लाल बागचा राजा को पूरे देश का राजा, नौसाला का राजा और मन्नत का राजा भी कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो यहां आकर गणेश पूजन करता है, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाल बाग के राजा के दर्शन पूजन किए. 10 दिनों तक लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए देश भर से लाखों भक्त मुंबई आते हैं. महाराष्ट्र के अकोला में भी गणेशोत्सव की धूम है. लालबाग के राजा की 21 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा का आगमन ढोल ताशे के साथ हुआ. इस शोभा यात्रा में रथ की सारथी महिलाएं बनीं.