scorecardresearch

Ganesh Utsav: देश भर में बाप्पा के अनोखे रूप, कहीं सोने-हीरे तो कहीं सामाजिक संदेश! देखिए

आज गणेश उत्सव का अंतिम दिन है, कल बाप्पा की बिदाई होगी. देशभर के गणपति पंडालों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. मुंबई के आल्टामाउंट रोड पर एक पंडाल सजा है, जहां बाप्पा की प्रतिमा हीरे और सोने से सजी है. यह प्रतिमा इको-फ्रेंडली मटेरियल से बनी है. चंद्रपुर में बाप्पा का पंडाल पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अंधश्रद्धा निर्मूलन जैसे सामाजिक संदेश दे रहा है. यहां 120 फीट की गुफा में झांकियां बनाई गई हैं. अमरेली में बाप्पा को नोटों से सजाकर लखपति अवतार दिया गया है, जबकि सूरत में पेड़ की छाल से इको-फ्रेंडली प्रतिमा स्थापित की गई है. हैदराबाद के खैरताबाद में 69 फीट ऊंची बाप्पा की प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का केंद्र है. पुणे के भाव साहब रंगेरी पंडाल में अभिनेत्री रवीना टंडन ने दर्शन किए और कहा, 'आज हम लोग यहाँ मैदान में हैं. बहुत प्यार से हमारे गणपति जी का स्वागत कर रहे हैं. उनको फिर हम अलविदा भी कहेंगे' देशभर में बाप्पा के विविध रूप आस्था और संदेश का प्रतीक बन गए हैं.