गणपति बप्पा की 10 दिनों की पूजा का संकल्प पूरा होने वाला है और कल अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर उनका विसर्जन किया जाएगा. श्रद्धालु पूरे विधि विधान के साथ बप्पा को विदाई देने की तैयारी में हैं. विसर्जन के लिए पांच शुभ मुहूर्त बताए गए हैं, जिनमें सुबह 7:36 से 9:10 और दोपहर 12:19 से शाम 5:02 तक का समय शामिल है. मुंबई में विसर्जन के लिए जुहू बीच पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा बड़े मंच बनाए गए हैं. पुलिस नियंत्रण कक्ष और तट रक्षक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यह बात साफ कर दी है कि छे फिट के ऊपर की ही गणपति प्रतिमाएं समुद्रों में विसर्जित की जा सकती हैं, जबकि छोटी प्रतिमाओं को कृत्रिम तालाब में ही विसर्जित किया जाना पड़ेगा. विसर्जन से पहले बप्पा की पूजा-अर्चना, आरती और भोग लगाने की परंपरा है. इस दौरान गजानन को फूल, दुर्बा और मोदक चढ़ाए जाते हैं. 10 दिनों तक घर में विराजमान रहने के बाद बप्पा की विदाई के समय श्रद्धालुओं की आँखें नम हो जाती हैं और वे अगले साल उनके जल्दी आने की कामना करते हैं.