scorecardresearch

देशभर में Ganeshotsav की धूम, कहीं सोने से सजे बप्पा, तो कहीं प्लेन क्रैश थीम वाले गणपति

देशभर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां शहर-शहर में गणपति पूजा की रौनक है. मुंबई में गणेश गली के राजा की 22 फिट ऊंची मूर्ति तमिलनाडु के रामेश्वरम की पौराणिक कथा से प्रेरित है. वहीं, परेल के महाराजा पंडाल में 45 डिग्री पर संतुलित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है, जिसे कलयुग के दानवों के संहार की थीम पर बनाया गया है. गुजरात के सूरत में गणपति बप्पा को सोने, चांदी और अमेरिकन डायमंड से सजाया गया है. वडोदरा में लोटस वर्सेल्स पैलेस की थीम पर पंडाल बना है, जिस पर लगभग ₹45,00,000 खर्च हुए हैं. अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की थीम पर पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें भगवान गणेश को बचावकर्मी के रूप में दिखाया गया है. एक भक्त ने कहा, "थकावट के बाद जब बप्पा को देखते हैं तो बहुत ही बढ़िया सुखद एहसास आ जाता है"