scorecardresearch

Ganeshotsav की धूम, दिल्ली से सालासर-खाटू श्याम हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानें किराया और सुविधाएं

गणेशोत्सव के आगमन में अब केवल तीन दिन शेष हैं, और देशभर में पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं. भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा, मोदक, पीले वस्त्र और सिंदूर अर्पित करना शुभ माना जाता है. गणेश जी की उपासना के दौरान घी का अखंड दीपक जलाना और हर दिन संध्या काल में पूजा करना महत्वपूर्ण है. 'ओम गण गणपते नमः' मंत्र का जप और पूजा के अंत में आरती तथा प्रसाद वितरण का विधान है. इस बीच, धार्मिक पर्यटन की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली से राजस्थान के प्रसिद्ध सालासर बालाजी और खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए एक नई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. एक निजी हेलीकॉप्टर चार्टर्ड कंपनी ने यह सेवा प्रारंभ की है, जिससे श्रद्धालु एक ही दिन में दोनों धामों के दर्शन कर दिल्ली लौट सकेंगे. इस सेवा का लाभ उठाने वाले कुमार विश्वास ने कहा, "भारत का सांस्कृतिक उन्नयन हो रहा है. आध्यात्मिक उन्नयन हो रहा है ऐसे समय में. हमारे अध्यात्मिक क्षेत्रों की तरफ तीर्थों के प्रति युवाओं की बहुत भागीदारी है" यह सेवा दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगी और प्रति व्यक्ति 95,000 रुपये का पैकेज है, जिसमें वीआईपी दर्शन, होटल में आराम और दोपहर का भोजन शामिल है. यह यात्रा आरामदायक सफर के साथ आसमान से शानदार नजारों का भी अनुभव देगी.