देशभर में गणपति उत्सव की धूम है, हर शहर और गली-मोहल्ले में भक्ति और उल्लास का माहौल है. मुंबई में गणेश महोत्सव का विशेष रंग देखने को मिल रहा है, जहाँ आम और खास सभी बप्पा की आराधना में लीन हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ गौड़ सारस्वत ब्राह्मण गणेश उत्सव पंडाल में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचीं. उन्होंने सादगी भरे अंदाज में सभी का अभिवादन किया और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया. वहीं, एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी माँ नीतू कपूर के साथ मिलकर गणपति बप्पा को विदाई दी. रणबीर और नीतू कपूर ने आरती की और विघ्नहर्ता का आशीर्वाद लिया. यह गणपति महोत्सव हमें याद दिलाता है कि "आस्था हम सभी को कैसे एक साथ लाती है?" महाराष्ट्र समेत पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम अनंत चतुर्दशी तक जारी रहेगी.