इन दिनों पूरे देश में शक्ति उत्सव चल रहा है. गुजरात में तो गरबे नाइट्स के आयोजन ने धूम मचा रखी है. राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में सुरभि रासोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हजारों की तादाद में खेलैया गरबा के साथ मां आद्य शक्ति की आराधना करते हैं. नवरात्रि में यहां डाकला बहुत मशहूर है. जब यहाँ डाकला बजता है तो गरबाप्रेमी पूरे उत्साह के साथ गरबा खेलते हैं और माँ की आराधना करते हैं.
These days Shakti Utsav is going on all over the country. The organization of Garbe Nights has created a stir in Gujarat. Surbhi Rasotsav is being organized at the Race Course Ground in Rajkot.