16 अगस्त को पूरे देश में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. मंदिर प्रशासन को इस बार छह से सात लाख भक्तों के आने की उम्मीद है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. देश-विदेश से फूल मंगवाए जा रहे हैं और आकर्षक टेंट लगाए जा रहे हैं.