scorecardresearch

Sanskrit Shivir: संस्कृत प्रेमियों का लगा जमावड़ा, भुवनेश्वर में 15 दिनों के लिए लगा संस्कृत संभाषण शिविर

संस्कृत से संस्कृति की पहचान. संस्कृत को देवभाषा कहा जाता है और यही देव भाषा इंसानों को सिखाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर में संस्कृत संभाषण शिविर लगाया गया. जहां लोगों को संस्कृत में बात करना सिखाया गया और व्याकरण की जानकारी दी गई. इस शिविर में शामिल लोगों को संस्कृत भाषा के क्षेत्र में हुए रिसर्च और प्राचीन ग्रथों के बारे में भी बताया गया.

Identification of culture from Sanskrit. Sanskrit is called Devbhasha and camps are being organized to teach this Devbhasha to humans. Sanskrit conversation camp was organized in Bhubaneswar, Odisha. Where people were taught to speak in Sanskrit and given information about grammar. The people involved in this camp were also told about the research done in the field of Sanskrit language and ancient texts.