scorecardresearch

Dog Kill Owner: कानपुर में महिला के लिए काल बना उसका पालतू कुत्ता, जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक को नोंच नोंचकर मौत के घाट उतारा

कानपुर के विकास नगर में एक चौंकाने वाली घटना में, एक पालतू जर्मन शेफर्ड ने अपने ही मालिक, 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर हमला कर उनकी जान ले ली. होली के दिन हुई इस घटना में कुत्ता लगभग दो घंटे तक महिला को नोचता रहा. परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी मदद नहीं कर पाए. यह घटना पालतू कुत्तों की सुरक्षा और देखभाल पर गंभीर सवाल खड़े करती है.