scorecardresearch

एक अनोखा गांव जहां पैदा होते हैं जुड़वा बच्चे, देखें इस गांव की पूरी कहानी

यूं तो आपने जुड़वा भाइयों की कहानी फिल्मों में कई बार देखी होगी लेकिन गाजियाबाद के एक गांव में जुड़वा बच्चे भरे पड़े हैं. गाजियाबाद के अटौर नगला गांव को जुड़वों का गांव कहते हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि इस गांव में 50 से ज्यादा जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है. यहां घरवाले बताते हैं कि कई बार वो खुद अपने बच्चों को पहचानने में गलती कर देते हैं. इस गांव में इतने जुड़वा बच्चे कैसे हैं और क्यों हैं इस बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता. देखें इस अनोखे गांव की कहानी.

Ator Nagla village in Ghaziabad has has too many twins and now the village has become popular for the same reason. Villagers believe that it is the gift of god. Nobody knows the science behind this 'miracle'. Watch this story.