scorecardresearch

Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के भक्तों को सौगात, 5 मंजिला 'दुर्गा भवन' हुआ तैयार, मुफ्त में ठहर सकेंगे श्रद्धालु

चैत्र नवरात्रि कल से शुरु होने वाली है और माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी आई है. कटरा में 5 मंजिला दुर्गा भवन बनकर तैयार हो गया है. जहां करीब 3 हज़ार भक्तों ठहर सकते हैं जिनमें से ढाई हजार भक्तों के लिए मुफ्त ठहरने की सुविधा है. जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने दुर्गा भवन की ये सौगात भक्तों को दी.

Navratri is going to start from Wednesday, March 22, 2023. On this occasion, many devotees reach the door of Mata Vaishno Devi. Due to which the administration will be able to manage the crowd of devotees.