scorecardresearch

Ram Mandir: रामलला के स्वागत के लिए देशभर से अयोध्या भेजे जा रहे उपहार, जानिए किसने क्या भेजा

अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है. अयोध्या में रामलला के लिए दुनिया भर से तोहफे आ रहे हैं. मंदिर की साज-सज्जा के अलावा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए सौगातों का अंबार लगा हुआ है.

There is a lot of enthusiasm among Ram devotees about the grand ceremony to be held in Ayodhya. Gifts are coming from all over the world for Ramlala in Ayodhya. Apart from the decoration of the temple, there is a huge pile of gifts for the consecration ceremony.