scorecardresearch

Gir National Park: गुजरात के गिर जंगल में बढ़े शेर, 2020 में संख्या पहुंची थी 674

गुजरात के गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2020 में यह संख्या 674 तक पहुंच गई. 1965 में स्थापित यह पार्क 1410 वर्ग किलोमीटर में फैला है और तीन जिलों - जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली में विस्तृत है. पहले जूनागढ़ के नवाब का शिकारगाह रहा गिर, अब शेरों के संरक्षण का केंद्र बन गया है. यहाँ का मौसम और पर्याप्त पानी के स्रोत शेरों के लिए अनुकूल हैं. गुजरात वन विभाग द्वारा किए गए संरक्षण प्रयासों के कारण शेरों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है.