पहलवान बेटियों वाली फिल्म दंगल ने काफी लड़कियों को कुश्ती को देखने का नया नजरिया दिया. इसके प्रति रूझान जगाया और अब बड़ी संख्या में पहलवानी के गुर सीखने में लड़कियां पीछे नहीं हैं. ये लड़कियां ओलंपिक का सफर तय करना चाहती है. देश का नाम रोशन करना चाहती है. इन्हीं सपनों के साथ हरियाणा के करनाल में दिन रात मेहनत कर रही है. ताकि कुश्ती के रिंग में उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके.
The film Dangal with wrestler daughters gave a new perspective to many girls to look at wrestling. Aroused the trend towards it and now girls are not behind in learning the tricks of wrestling in large numbers. These girls want to travel to the Olympics. Wants to illuminate the name of the country. With these dreams she is working day and night in Karnal, Haryana. So that they can get a chance to show their skills in the wrestling ring.