दुनियाभर में पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू जेट हासिल करने की होड़ मची है, जिसमें अमेरिका, रूस और चीन ये विमान बना रहे हैं। चीन ने 26 डिसेंबर 2024 को चेंगदू में दो छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों (चेंगधु जे-36, शेनयांग जे-50) का अनावरण किया और वह पाकिस्तान को जे-35 विमान देने की तैयारी में है। इसी पृष्ठभूमि में, रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने भी "तत्काल कदम उठाते हुए पांचवी पीढ़ी के स्वदेशी फाइटर जेट के प्रोजेक्ट को नई रफ्तार दे दी है।"