scorecardresearch

हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने वाला पहला राज्य बना गोवा, PM Modi ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन के तहत गोवा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पाइप के जरिए हर घर तक पीने का पानी पहुंचा दिया गया है. गोवा सरकार ने 378 गांवों को हर घर जल घोषित किया है. यानी यहां हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंच चुका है. हर घर जल उत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए राज्य सरकार की तारीफ की और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस फेहरिस्त में कुछ और राज्य शामिल होंगे.

Under Prime Minister Narendra Modi's Jal Jeevan Mission, Goa has become the first state in the country to provide drinking water to every household through pipes. The Goa government has declared 378 villages as 'Har Ghar Jal'.