देश का पश्चिमी राज्य गोवा देशी-विदेशी सैलानियों की पहली पसंद है. यहां के खूबसूरत समुद्री किनारों पर सैलानी स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग का आनंद उठाते हैं. खास तौर पर नए साल और त्योहारों के मौके पर गोवा की रौनक देखते ही बनती है. गोवा की अर्थव्यस्था में यहां का पर्यटन कारोबार काफी अहम भूमिका निभाता है.
Goa, the western state of the country, is the first choice for domestic and foreign tourists. Tourists enjoy snorkeling and scuba diving on the beautiful beaches here. The tourism business here plays a very important role in the economy of Goa.