scorecardresearch

Goa के मोपा एयरपोर्ट का नाम बदला गया, अब 'मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा', के नाम से जाना जाएगा एयरपोर्ट

हवाई यात्रियों को एक और सौगात मिली है. गोवा में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट आज से ऑपरेशनल हो गया है. मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से विमानों की आवाजाही शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट से पहुंचे यात्रियों का शानदार स्वागत किया गया. इस मौके पर खुद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मौजद रहे. पहले इस एयरपोर्ट का नाम मोपा एयरपोर्ट था. नाम बदलने के प्रस्ताव को कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी थी.

Air travelers have got another gift. Another International Airport in Goa has become operational from today. The movement of aircraft has started at Manohar Parrikar International Airport from today.