scorecardresearch

गुजरात में Digital हुई गोंडल की कृषि मंडी, अब ऑनलाइन फसल बेच सकेंगे किसान

गुजरात के राजकोट में देश का पहला डिजिटल कृषि मंडी बन गया है.दरअसल यहां के गोंडल APMC का डिजिटलीकरण किया गया है. अब ये पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है. अब किसान घर बैठे मंडी से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

The country's first digital agricultural market has been created in Rajkot, Gujarat. In fact, Gondal APMC here has been digitalized. Now it has become completely paperless. Now farmers will be able to avail all the facilities related to the market sitting at home.