पहाड़ से लेकर मैदान तक बाढ़ और बारिश के कारण सैलाबी मुसीबत से हाहाकार मचा हुआ है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में नदियों का बढ़ा जलस्तर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस मुश्किल घड़ी में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम सरकारी एजेंसियां बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी हैं. पंजाब के 23 जिलों के करीब 1700 गांव भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, जहाँ बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.