scorecardresearch

Mahavir Swami: गाँधीनगर में अद्भुत दृश्य... रामलला के बाद अब महावीर स्वामी का हुआ सूर्य तिलक

गाँधीनगर के खोबा स्थित श्रीमहावीर आराधना केंद्र में प्रत्येक वर्ष 22 मई को श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा पर सूर्य तिलक होता है. यह परंपरा आचार्य भगवंत कैलाश सागर सुरेश्वर जी महाराज साहब की समाधि की स्मृति में उनतालीस वर्षों से निभाई जा रही है; उनके देहांत के समय 2:07:39 पर "श्रीनाथ भगवान ने सूर्यकिरण नहीं, परंतु सूर्य तिलक के स्वरूप में दर्शन दिए." [3] प्रत्येक वर्ष ठीक 2:07 पर यह सूर्य तिलक होता है और सूर्य की किरणें प्रतिमा के ललाट पर 3 मिनट तक पड़ती हैं.