scorecardresearch

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी एयर सुविधा फॉर्म भरने से निजात

भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब इंटरनेशनल पैसेंजर्स को एयर सुविधा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा. सरकार ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला किया है. फैसला सोमवार-मंगलवार की रात से लागू हो गया है. ये खबर यात्रियों के लिए इसलिए भी खास है क्‍योंकि इस फॉर्म के साथ कई दस्‍तावेज लगाने होते थे, जिसमें हजारों रुपये का खर्च आता था. अब लोगों का ये खर्च बच जाएगा.

There is good news for foreign travelers coming to India. Now international passengers will not have to fill the Air Suvidha form. The government has decided to do away with the compulsion of filling the 'Air Suvidha' form for international passengers.