scorecardresearch

Freshers Hiring in IT Sector: फ्रेशर्स के लिए गुड न्यूज! IT कंपनियों में इस साल Freshers Hiring में होगी 100% बढ़ोतरी, जानिए क्या है वजह?

IT सेक्टर में फ्रेशर्स के लिए खुशखबरी आई है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, देश के IT सेक्टर में इस साल मजबूती देखने को मिल रही है. इसका बड़ा फायदा फ्रेशर्स को मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में IT सर्विस सेक्टर में फ्रेशर्स हायरिंग में इस साल करीब 100 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.