सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. टनल से 5 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी मजदूर भी धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF, NDRF समेत देश की कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं.
Significant progress has been achieved in the ongoing rescue operation in the Silkyara Tunnel. 5 laborers have been taken out from the tunnel, the rest of the workers are also slowly coming out.