नौकरी तलाशने वालों के लिए अगले कुछ महीने गुड न्यूज़ से भरे होंगे. नई भर्तियां करने में कारोबार जगत आठ साल के रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. मैन पावर ग्रुप का एक सर्वे रोजगार तलाशने वालों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. अगले तीन महीनों के दौरान Recruitment की गतिविधियों में तेजी बनी रह सकती है. जनवरी-मार्च तिमाही में 49 फीसदी कंपनियां नौकरियां देने की योजना बना रही हैं. जानकारों का मानना है कि कोरोना के दौर के बाद कंपनियों के पास कर्मचारियों की कमी बनी हुई थी. ऐसे में जिस तरह की रिकवरी इकॉनमी ने दिखाई है उसके चलते नई भर्तियां करना कंपनियों की मजबूरी के साथ-साथ ज़रुरत भी है. देखें पूरी खबर.
As COVID-related restrictions ease, the Indian economy is recovering slowly. With the economy gaining momentum, the employment opportunities are also expected to grow. A recent survey from Manpower Group suggests that in the January-March quarter, 49 per cent companies are planning to provide jobs. Watch this video to know more.