आज एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसमें महज ₹6 के एक लॉटरी टिकट ने एक व्यक्ति की किस्मत बदल दी. पंजाब के फिरोजपुर में एक मजदूर ने ₹6 का लॉटरी टिकट खरीदा और कुछ ही देर बाद उसे लॉटरी वाले का फोन आया कि उसे ₹1,00,00,000 की लॉटरी लग गई है. इस खबर से जसमेल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जो चंद पलों में फर्श से अर्श पर पहुंच गए. इस अप्रत्याशित जीत के बाद जश्न का माहौल बन गया. जसमेल सिंह अब इन पैसों से अपने बच्चों का भविष्य संवारने की बात कर रहे हैं. इस खुशी में उनकी पत्नी वीरपाल कौर भी शामिल हुईं, जिन्होंने बताया कि जिंदगी में पहली बार इतनी बड़ी खुशी आई है और वे अपने तीनों बच्चों को अच्छा जीवन देना चाहती हैं. परिवार पर ₹25,00,000 का कर्ज भी है, जिसे चुकाने की बात कही गई. यह कहानी दिखाती है कि कैसे एक छोटी सी रकम भी किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती है.