scorecardresearch

Kanpur के 16 साल के युवराज गुप्ता को NASA का हॉल ऑफ फेम सम्मान, जानिए पूरा मामला

कानपुर के 16 साल के युवराज गुप्ता ने नासा की वेबसाइट में गंभीर सुरक्षा खामी खोजी. इसके लिए नासा ने उन्हें प्रशंसा पत्र और हॉल ऑफ फेम में स्थान देकर सम्मानित किया. युवराज ने नासा के बग बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेकर यह उपलब्धि हासिल की.