scorecardresearch

Turkiye Boycott: बच्चे का सेना को दान, व्यापारियों ने तुर्की के सेब का किया बहिष्कार, देखिए

तमिलनाडु के करूर जिले में एक ८ वर्षीय छात्र धनवेश ने अपनी १० महीने की बचत भारतीय सेना को दान कर दी। वहीं, नागपुर में फल व्यापारियों ने पाकिस्तान का समर्थन करने पर तुर्की के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए वहाँ के सेब का बहिष्कार करने का फैसला किया है और आयात रोक दिया है। व्यापारियों के मुताबिक, "पाकिस्तान का साथ देने को लेकर देश के लोगों ने टर्की को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाना तय किया है।"