दिल्ली एम्स ने छात्रों की मानसिक सेहत के लिए एक खास पहल की है. संस्थान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित 'नेवर अलोन' नामक एक ऐप विकसित किया है. यह ऐप छात्रों की मानसिक सेहत पर नजर रखेगा और उन्हें अकेलेपन के दौरान भी चौबीसों घंटे सहायता देगा. आज के युवाओं को अपने सपनों और लक्ष्यों का पीछा करते समय कड़े मुकाबले और उम्मीदों के बोझ का सामना करना पड़ता है, जिससे वे कई बार निराशा और डिप्रेशन से घिर जाते हैं. 'नेवर अलोन' ऐप इन हालात में छात्रों का साथी और गाइड बनकर आया है. इसका मकसद युवाओं में डिप्रेशन और अकेलेपन से होने वाली खतरनाक मानसिक बीमारियों को रोकना है.