अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और मंदिर के प्रथम तल पर रामदरबार के लिए पहला सोने से मढ़ा दरवाज़ा लगा दिया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, "राजाराम को आना है तो जो राम दरबार प्रथम तल पे है...इनके स्थापना २३ मई को होगी." मंदिर निर्माण समिति का कहना है कि अगर काम इसी गति से चला तो ५ जून तक राम मंदिर का निर्माण और सात अन्य मंदिर भी पूर्ण हो जाएँगे.