scorecardresearch

Chardham Yatra: जोशीमठ से शुरू हुई गरुड़ डोली यात्रा, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया तेज़

बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से शुरू हो गई है, जहाँ भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी पहुँच गए हैं. आज नृसिंह मंदिर से गरुड़ डोली यात्रा पांडुकेश्वर के लिए रवाना हुई, जिसके बाद 3 मई को कुबेर और उद्धव की मूर्तियां बद्रीनाथ पहुंचेंगी. "भगवान बद्रीश्वर के भवन, कपाट 4 मई को प्रातः 6:00 बजे समस्त जनमानस के लिए श्रद्धालुओं के लिए और निष्ठा और आस्था वनों के लिए उद्घाटित किए जाएंगे," जिसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु इंतजाम किए गए हैं.