देश भर में गणेशोत्सव का उत्सव चरम पर है. आस्था और भक्ति के इस संगम ने हर शहर को रोशन कर दिया है. गुजरात के सूरत में एक अनोखा गणेश पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहाँ भगवान गणेश की पूजा पेड़ के रूप में की जाती है. यह पंडाल प्रकृति प्रेम की झलक दिखाता है और पिछले आठ सालों से श्री गणेशा की ऐसे ही पूजा हो रही है.