छह वर्षीय निमिष झंडे देखकर देशों के नाम बताते हैं और तीन वर्षीय गिरीशा नक्शे पर देशों को पहचानती हैं. निमिष ने 4 मिनट 49 सेकंड में विश्व के सभी देशों के झंडे पहचानकर नेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है; उन्हें देशों की मुद्रा और समसामयिक घटनाओं की भी जानकारी है. बच्चों के एक अभिभावक के अनुसार, 'पेरेंट्स थोड़ा सा भी टाइम अगर अपने बच्चो को दे रहे है...तो बच्चा बहुत कुछ कर सकता है,' और कोविड के दौरान खेल-खेल में सिखाने से बच्चों ने यह ज्ञान प्राप्त किया.